
नई दिल्ली : उत्तराखंड के उत्तरकाशी और दिल्ली एन सी आर में गुरूवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली में जो भूकंप के झटके आए हैं इसका केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद बताया जा रहा है। जो रात के 7 बजकर 55 मिनट के आस पास बताए जा रहे हैं। जिसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 माफी गई है। वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी में जो भूकंप आया वह गुरूवार की रात करीब 2बजे के आस पास बताए जा रहे हैं। उत्तरकाशी की भूकंप की रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 2.9 मापी गईं हैं। इस भूकंप के झटके से किसी तरह की जान माल के नुकसान की कोई ख़बर नही आई है।