नई दिल्ली : नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की तबियत बिगड़ने से उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है उसका तबीयत 1 महीने में दूसरी बार बिगड़ने से उनकी शरीर की परेशानी काफी बढ़ गई थी। जिसे देखते हुए उन्हें सबसे पहले त्रिभुवन यूनिवर्सिटी अस्पताल महाराजगंज में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी तबीयत में किसी तरह के सुधार नहीं होने के कारण उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गय। सूत्रों का कहना है कि उनके फेफड़े में संक्रमण होने के कारण त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल में उनका इलाज संभव नहीं हो सका जिसके कारण उसे दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति रामचंद्र की तबीयत बिगड़ने की सूचना पाकर प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। फिलहाल राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की गहन चिकित्सा जारी है।
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल दिल्ली एम्स में भर्ती
0
Share.