नई दिल्ली : भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर गुयाना, पनामा, कोलंबिया और डोमिनिकन गणराज्य के नौ दिवसीय दौरे पर हैं। इसी कड़ी में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया। कहा जा रहा है कि भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ सूडान में बिगड़ती स्थिति, जी 20 प्रेसीडेंसी और यूक्रेन युद्ध पर गहन विचार विमर्श कर अपने अपने सुझाओं को एक दूसरे के बीच रखा। मालूम हो कि पिछ्ले कुछ दिनों से सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष छिड़ा हुआ है। जिसको लेकर दोनों नेताओं के बीच काफी चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान सूडान में एक व्यावहारिक, जमीनी स्तर पर युद्धविराम खोजने पर जोर दिया गया।
एस. जयशंकर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव के बीच गहन चर्चा
0
Share.