मुंबई: एनसीबी की गिरफ्त में आए एक ड्रग पैडलर की निशानदेही पर काॅमेडियन भारतीय सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान एनसीबी की टीम ने गांजा बरामद किया है। वहीं उनके घर से गांजा बरामद किए जाने के बाद एनसीबी ने काॅमेडियन भारतीय सिंह और उनके पति को ड्रग मामले में पुछताछ के लिए गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं इस ड्रग मामले में एनसीबी की टीम ने उन दोनो पति पत्नी को आगे की जांच के लिए जोनल कार्यालय ले गया है। जहां उन दोनो से पुछताछ की गई। हलांकि इस पुछताछ में क्या उनसे पुछा गया इसकी अभी अधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है।
एनसीबी ने काॅमेडियन भारती सिंह के घर गांजा किया जब्त
0 Share.