हैदराबाद : तेलंगाना में विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति को दिन वा दिन एक एक झटका लगते आ रहा है। मालूम रहे कि पिछ्ले वर्ष विधानसभा चुनाव के बाद तेलंगाना में विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति के छः विधायक कांग्रेस में शामिल होने से भारत राष्ट्र समिति को एक झटका लगा था। भारत राष्ट्र समिति को इस झटका के बाद गुरूवार को और एक झटका कांग्रेस ने लगा दिया। क्योंकि गुरूवार की रात को मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में बीआरएस के 6 विधान परिषद सदस्यों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लिया है। विधायक के बाद विधान परिषद सदस्यों के कांग्रेस में शामिल होना भारत राष्ट्र समिति का एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
तेलंगाना में विपक्षी दल बी आर एस को लगा एक बड़ा झटका
0
Share.