दिल्ली : दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक आज होने वाली है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए तीन महीने बाद दिल्ली में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बैठक के दौरान अपनी अपनी बाते रखने की ठानी है। कहा जा रहा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे और साझा घोषणापत्र को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा पिछले दिन कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव कांग्रेस को इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों को जगह नहीं देने का मुद्दा भी आज के इस इंडिया गठबंधन की बैठक में उठ सकती हैं। कहा जा रहा है कि आज जो दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक आयोजित की गई है उसमें देश के विभिन्न पार्टी की 27 वरीय नेता शामिल होंगे।
दिल्ली में आज I.N.D.I.A. गठबंधन की चौथी बैठक
0
Share.