पटना : बिहार के शेखपुरा से एक बैंक डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है । मामला यह है कि एक्सिस बैंक की शाखा में हथियारबंद अपराधियो ने शाखा में घुसकर करीब तीस लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को करीब 6 की संख्या में अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुसे और लूटपाट की घटना को अंजाम देकर निकल गया। इधर अपराधियों के ग्राहक बनकर बैंक में घुसने से किसी को इस बात की भनक भी नहीं लगी और अपराधियों ने आसानी से लूटपाट की घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया । लेकिन घटना को अंजाम देने का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है । इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक अधिकारी से पूछताछ की। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रहे हैं।
बिहार के शेखपुरा के बैंक में डकैती
0
Share.