भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल से बालिका गृह से बालिकाओं के गायब होने का एक मामला प्रकाश में आया है। कहा जा रहा है कि यह बालिका गृह बिना अनुमति के ही चलाए जा रहे थे । जो इस बालिका गृह में 68 बच्चियां मौजूद थी। इन 68 बच्चियों में से 26 बच्चे बालिका गृह से गायब होने का मामला सामने आया है। जबकि 41 बच्चियां बालिका गृह में फिलहाल मौजूद बताया जा रहा है । जिन राज्यों के बालिकाएं इस बालिका गृह में मौजूद थी उनमें झारखंड, राजस्थान , गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश के सीहोर, रायसेन , छिंदवाड़ा , बालाघाट के बच्चे इस बालिका गृह में थी । घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर इस संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
मध्य प्रदेश से 26 बच्चियां गायब
0
Share.