
बंगलुरू : कर्नाटक के हासन जिला में स्थित हसनंबा मंदिर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना होते-होते बच गया। हालांकि आंशिक रूप से घटी इस घटना में श्रद्धालुओं के बीच मची भागदड़ में 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना यह है कि हसनंबा मंदिर में करंट फैलने से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जो इस भगदड़ में 20 लोग घायल हुए हैं। घटना को लेकर हासन जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीत ने कहा कि दोपहर करीब 1:30 बजे बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे वहां मौजूद कई श्रद्धालुओं को बिजली का झटका लगा। जिससे वहां मौजूद सैकड़ों लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।