
कोलकाता :: सीएए लागू किये जाने की बात को लेकर पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी ने कड़ा विरोध किया है । ममता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी के केंद्र सरकार गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले जानबूझकर इस मुद्दे को उठा रही है। इसके अलावा ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की केंद्र सरकार के इस मंसूबे को किसी भी हाल में पूरा नहीं होने दिया जाएगा । देश की जनता के हित में सीएए का विरोध किया जाएगा । पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के तेवर को देखते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि सीएए पूरे देश में लागू होगा। सीएम ममता बनर्जी ने देश में सीएए कानून के जल्दी लागू करने की बातों को खारिज करते हुए इसे जन विरोधी कानून बताते हुए इसे देश में लागू नहीं किए जाने की बात कही। ममता ने इस कानून का विरोध करते हुए साफ शब्दों में केंद्र सरकार को यह खुली चेतावनी दी है कि अगर इस कानून को देश में लागू किया गया तो यह इसके विरोध में खुलकर सामने आकर देश की आम नागरिकों की रक्षा के लिए आगे आएगी। वहीं केंद्र सरकार इस कानून को लागू करने के लिए हर तरह की कोशिश को आजमाने की पूरी तैयारी कर रखी है जो आने वाले दिनों में किसी भी समय इस कानून को पूरे देश में लागू करने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी करने की बात कही जा रही हैं। अब देखना है इस लड़ाई में ममता बनर्जी कहां तक केंद्र सरकार को घेरती है वहीं केंद्र सरकार इस लड़ाई में ममता बनर्जी की इस विरोध को कहां तक पछड़ पाती है यह आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा ।