
दिल्ली : दिल्ली शराब नीति का धीरे धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जहां 6 सितंबर को देश के करीब 45 जगहों में एक साथ छापामारी की है। शराब निति में हुए घोटाले को लेकर बीजेपी ने कड़ा विरोध करते हुए दिल्ली के आप सरकार को जमकर घेरा है। बताय जाता है कि ईडी ने शुक्रवार को कई राज्यों के 40 ठिकानों पर छापेमारी की हैं। जिसमें दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई सहित कई शहर शामिल है। ईडी द्वारा किये जा रहे छापामारी से शराब कारोबारियों, डिस्ट्रीब्यूटर्स और कारोबारियों से जुड़े लोगों में काफी हड़कंप होने की बात कही जा रही है।