
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता और मुर्शिदाबाद में आयकर विभाग ने टी एम सी विधायक ज़ाकिर हुसैन के कई जगहों में एक साथ छापेमारी की। आयकर विभाग ने इन दोनों जगहों में एक साथ करीब 28 जगहों पर छापेमारी की है। जिसमे सिर्फ जाकिर हुसैन के घर और कारखाने से करीब 11करोड़ रुपैया नगदी आयकर विभाग ने बरामद की है । इसके अलावा आयकर विभाग ने विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर कुल 15 करोड़ की बरामदगी की है। मालूम रहे टीएमसी विधायक मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक है। बताया जाता है कि टीएमसी के विधायक हुसैन बीड़ी बनाने की फैक्ट्री के मालिक भी हैं। इस तरह विधायक जाकिर हुसैन ने बीड़ी बनाने फैक्ट्री के आड़ में करोड़ों रुपए संपत्ति को आयकर विभाग से छुपाने का काम किय। इस बात की जानकारी होने के बाद आयकर विभाग की टीम ने एक साथ विधायक हुसैन के ठिकानों पर छापामारी की। जिससे 15 करोड़ रुपए की रकम की बरामदगी आयकर विभाग ने की है। मालूम रहे हैं विधायक हुसैन टीएमसी सरकार में श्रम मंत्री के पद पर थे।