
श्रीनगर : जम्मूकश्मीर के महाराजा हरि सिंह की जयंती दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। महाराजा हरि सिंह की जयंती दिवस23 सितंबर को है। हरि सिंह की जयंती पर अवकश की घोषणा किये जाने को लेकर वहां के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि महाराजा हरि सिंह एक प्रसिद्ध शिक्षाविद्, समाज सुधारक और आदर्श पुरूष थे। इसलिए उनके जयन्ती पर अवकाश उनकी समृद्ध विरासत के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।” उन्होंने कहा कि महाराजा के जयंती पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सार्वजनिक अवकाश को लेकर सोमवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। ।