
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के समुद्र के काकद्वीप के पास सेभारतीय तटरक्षक दल ने सोमवार को 511 लोगों को रेस्क्यू कर बचाने में सफलता पाई है। तीर्थ यात्रा में जो भी लोग समुद्र में जाकर फंसे थे सभी लोगों का रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। भारतीय तटरक्षक बल ने अभियान चलाकर सभी लोगों को बचाया है। बताया जाता है कि यह सभी यात्री है जो गंगासागर के मेला से सागर काकद्वीप जा रहे थे । इसी दौरान सैकड़ों यात्री समुद्र के द्वीप में फंस गए। जिससे भारतीय तटरक्षक ने समुद्र के अलग अलग घाटों से सभी 511 यात्रियों को सकुशल बचाने में सफलता हासिल की है । यह सभी लोग गंगासागर मेला से जा रहे थे।