
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बड़गाम में मंगलवार की सुबह को सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने एक आतंकी को ढेर किया। वहीं सुरक्षा बलों के गोली से एक अन्य आतंकी घायल हो गया। जो मौके पर से भागकर एक घर में जाकर छिप गया। इस आतंकी को ढेर करने के लिए सुरक्षा बल के जवानों ने तावड़तोड गोलियां चलाई। जो सुरक्षा बल के जवानों ने कुछ देर बाद घर में छिपे आतंकी को भी ढेर कर दिया। इस तरह जम्मू कश्मीर के सुरक्षा बल के जवानों ने दो आतंकी को ढेर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सुरक्षा बल और आतंकी के बीच एस एस पी कार्यालय के समीप मुठभेड़ हुआ है। सुरक्षा बल और आतंकी के बीच हुए मुठभेड़ में स्थानीय दो स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं।