कोलकाता : लोकसभा चुनाव 2024 के अधिसूचना जारी होने से पहले प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर दौरा करने पहुंचे। दौरा के दौरान कृष्णनगर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में मोदी ने अत्याचार का दूसरा नाम वाली पार्टी टीएमसी पार्टी को बताया। उन्होनें कहा कि ममता बनर्जी की टी एम सी पार्टी पश्चिम बंगाल के लोगों को गरीब बनाकर राज करना चाहती हैं। पिछ्ले कई वर्षो से टी एम सी ने विश्वासघात कर गरीबों को लूटने का काम किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने टी एम सी को विश्वासघात, भ्रष्टाचार और परिवारवाद की पार्टी बताया।
टीएमसी विश्वासघात, भ्रष्टाचार और परिवारवाद की पार्टी : पीएम मोदी
0
Share.