
देहरादून : खरसाली में जानकी चट्टी से यमुनोत्री धाम तक 3.38 किलोमीटर रोपवे बनाने निर्णयक उत्तराखंड सरकार ने लिया है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने दो निजी कंपनियों के साथ एक डील पर हस्ताक्षर किए। बताया जा रहा है कि इस परियोजना में कुल 166.82 करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान है। कहा जा रहा हैं कि इस रोपवे के निर्माण हो जाने से इसके पहले इस यात्रा में जो मौजूदा समय दो से तीन घंटे लगते है वह घटकर अब केवल 20 मिनट में ही यात्रा को तय किया जा सकता है। इस रोपवे के निर्माण को लेकर उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हैं कि परियोजना के निर्माण होने से क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा