कोलकाता : जरूरत पड़ी तो साड़ी का आंचल फैलाकर माताओं के सामने भीख मांग लूंगी, लेकिन दिल्ली में भीख मांगने कभी नहीं जाऊंगी। उक्त बातें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के अलीपुर में कही। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के अलीपुर में धनधान्य इनडोर ऑडिटोरियम का उद्घाटन करने पहुंची थी। जहां उन्होनें सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर राज्य को बजट न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुनने में आ रहा है कि अब पश्चिम बंगाल सरकार को साल 2024 तक फंड नहीं मिलेगा। इस तरह की बातों को सीएम ममता बनर्जी के कानों में किसी के द्वारा सुनाए जाने के बाद उन्होनें केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए इस तरह की बातों को कही।
भीख मांग लूंगी लेकिन केंद्र सरकार से भीख नहीं मागूंगी : ममता
0
Share.