
Garhwa: मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाओं के कार्यों की समीक्षा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त, गढ़वा रमेश घोलप ने एक बैठक कर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया । उक्त बैठक में उपायुक्त ने मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा मनरेगा अंतर्गत पुरानी योजनाओं की पूर्णता, योजनाओं की पूर्णता, मानव दिवस सृजन, आधार प्रविष्टि, 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने एवम ससमय मजदूरी का भुगतान, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, पुरानी योजना के पूर्णता, आधार सीडिंग, आधार आधारित भुगतान एवं सोशल ऑडिट में एटीआर अपलोड और राशि वसूली आदि अंतर्गत खेदजनक स्थिति में आवश्यक सुधार के लिए प्रखंड वार समीक्षा किया । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016 से 22 में राज्य स्तर पर बॉटम 50 में अंकित जिले के चार प्रखंड यथा- भवनाथपुर, खरौंधी, विशुनपुरा एवं सगमा के प्रखंड विकास पदाधिकारी को यथाशीघ्र लंबित आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्टीकरण एवं प्रखंड समन्वयक को पुअर परफारमेंस देने के लिए मानदेय भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 28 फरवरी 2023 तक सभी लंबित 16545 आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वर्ष 2019-20 एवं उससे पूर्व की 741 लंबित योजनाओं, जिसमें 103 योजनाएं श्रम आधारित हैं तथा 380 आवास की योजना है, इसे 15 फरवरी 2023 तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी तरह के योजनाओं को पूरा करने का दिया निर्देश।