Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

खूँटी प्रखण्ड के सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक

0
fastlive news

खूंटी : जिला शिक्षा अधीक्षक अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झा०शि०प०, खूँटी के द्वारा आदर्श विद्यालय, खूँटी के सभागार में खूँटी प्रखण्ड के सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ पोशाक, ई-कल्याण, नव भारत साक्षरता कार्यक्रम से सम्बन्धित समीक्ष बैठक की। इस दौरान अधिकारी द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु इत्यादि की समीक्षा की। विद्यालयवार नामांकन के विरुद्ध अबतक DBT हेतु उपलब्ध कराये गये ऑकड़ों की समीक्षा की गई एवं निर्देशित किया गया कि शेष सभी बच्चों का खाता अथवा उनके खाता उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में उनके माता-पिता की खाता विवरणी दिनांक 03 नवम्बर तक प्रखण्ड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। खूँटी प्रखण्ड के 30 विद्यालयों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर 05 नवंबर तक सभी विद्यालयों द्वारा सभी लाभार्थी का पंजीयन ई-कल्याण पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करने का आदेश दिए। प्रखण्ड में चयनित स्वयंसेवकों के द्वारा साक्षरता केन्द्र संचालित करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा दिया गया।

बैठक में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!