Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

गोड्डा में समाज कल्याण विभाग की बैठक

0
fastlive news

गोड्डा : सभागार में उपायुक्त जिशान कमर ने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की । इस दौरान विभाग अंतर्गत महत्वपूर्ण योजना जैसे सावित्री बाई फुले किशोरी योजना, कन्यादान योजना, पोषण ट्रैक, आधार सीडिंग आदि की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले, किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ को बीआरपी/सीआरपी के साथ निरंतर बैठक कर विद्यालयवार अधिक से अधिक फॉर्म जनरेट कराने का निर्देश दिया । एवं विभाग से प्राप्त लक्ष्य को शत् प्रतिशत ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया
उपायुक्त ने आगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के समग्र विकास को लेकर किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने पोषण ट्रैकर एप के अपडेटेड डाटा का विश्लेषण किया । प्राप्त डाटा के अनुसार वजन मापी के तहत एप में 90.78 प्रतिशत एवं पोषण ट्रैकर एप में पंजीकृत लाभुकों एवं आधार सत्यापन के कार्य में 96.43 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त हुई। वहीं पोषण ट्रैकर एप के अन्य बिंदुओं की भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रखंडवार महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं सीडीपीओ से शत प्रतिशत डाटा एंट्री कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने समाज कल्याण में अन्य रिक्त पदों को शीघ्र भरने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीशा कुजूर, सभी सीडीपीओ, सभी महिला पर्यवेक्षक एवं समाज कल्याण विभाग के कर्मी मौजूद थे।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!