Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर गढ़वा में बैठक

0
fastlive news

गढ़वा : छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य से सटे गढ़वा जिला के सीमावर्ती प्रखंडों में विधि व्यवस्था एवं आवश्यक तैयारियां को लेकर
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा बैठक की गई। बैठक में गढ़वा जिला के छत्तीसगढ़ राज्य से सटे प्रखंड क्षेत्र में की जा रही तैयारी एवं करवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती प्रखंडों रंका, चिनिया, बरगढ़, भंडरिया एवं धुरकी प्रखंडों में चेकपोस्ट का निर्माण कराते हुए वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया । साथ ही उत्पाद अधीक्षक को उक्त क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री एवं ढुलाई पर पैनी नजर रखते हुए उचित कार्रवाई करने एवं कार्रवाइयों की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया । चेकिंग के दौरान जप्त किए गए अवैध शराब का रिपोर्ट एवं नष्ट किए गए मादक पदार्थ का रिपोर्ट साझा करने को भी कहा गया। बैठक में उपायुक्त ने विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया । बैठक के दौरान उपायुक्त ने आयोग द्वारा जारी सभी गाइडलाइन को पालन करने का निर्देश जिला के अन्य अधिकारी को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडे, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप समेत जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल रंका के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी मौजूद थे।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!