
पश्चिम सिंहभूम : मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत एकीकृत प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशन तिथि को पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के द्वारा चाईबासा शहर अंतर्गत विभिन्न मतदान केद्रों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी- निर्वाचन (मंत्रिमंडल) की पहल एवं निर्गत निर्देश के आलोक में त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले बूथ लेवल ऑफिसर के कार्यों को प्रोत्साहित तथा उनका उत्साह वर्धन करने के लिए मतदान केंद्रों पर पूर्वाह्न 11:00 से 12:00 बजे तक विशेष हैशटैग अभियान “मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है” का भी संचालन किया जा रहा है। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा चाईबासा शहर स्थित मतदान केंद्र संख्या 108 व 109 स्कॉट हिंदी उच्च विद्यालय पर पहुंचकर वहां संपादित किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद बीएलओ संग सेल्फी लेकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इसके अलावा प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज विवरणों का संशोधन कार्य भी इस दौरान किए जाने की बात कही।