
देवघर : जिले के पालोजोरी प्रखण्ड का रहने वाला एक युवक हाई टेंशन बिजली के टॉवर पर चढ़ गया। जिसके पश्चात मामले को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर ने अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर श्री आशीष अग्रवाल, विद्युत विभाग, एनडीआरएफ की टीम व पुलिस प्रशासन को युवक को सकुशल हाई टेंशन बिजली के टॉवर से उतारने ला उचित दिशा-निर्देश दिए । इसके बाद वरीय अधिकारियों, विद्युत विभाग, एनडीआरएफ व पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा घंटों समझा-बुझाकर एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से युवक को नीचे उतारा गया। जिसके पश्चात युवक के स्वास्थ्य को देखते हुए उसे पालोजोरी स्वास्थ्य उपकेन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों जांच के बाद उसकी हालत बेहतर बताया ।