Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के उपायुक्त ने की बैठक

0
fastlive news

खूंटी : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लाभुकों का चयन एवं 2024- 25 हेतु कार्य योजना का चयन से संबंधित उपयुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला मत्स्य पदाधिकारी, खूंटी को निर्देश दिया गया कि प्राप्त आवेदनों की जांच संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से सात दिनों के अंदर करवा ली जाए।
उन्होनें कहा कि मछली उत्पादन में सुधार के लिए एकीकृत मछली पालन करना और मछली उत्पादन में विविधता लाना महत्वपूर्ण है। बैठक के दौरान विशेष रूप से आर्नेमेंटल मत्स्य पालन, बायो फ्लॉक, मत्स्य फीड सहित मत्स्य पालन को बढावा देने से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
इसका उद्देश्य मूल्य श्रृंखला को मजबूत और आधुनिक बनाना, मत्स्य पालन प्रबंधन ढांचा स्थापित करना, मछली किसानों और मछुआरों के सामाजिक-आर्थिक कल्याण को सुनिश्चित करते हुए ट्रेसबिलिटी को बढ़ाना है। बैठक के दौरान लाभुक को मत्स्य फीड उपलब्ध कराने के विषय में जानकारी ली गई। जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वैसे मत्स्य पालक जो मछली पालन का कार्य कर रहे हैं उन्हें फीड की आवश्यकता होने पर वह कार्यालय में आवेदन देकर फीड क्रय करते हैं तो उन्हें अधिकतम 18 रुपए प्रति किलो के दर से अनुदान की राशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
उपायुक्त ने मत्स्य पालकों को उचित प्रशिक्षण उपल्ब्ध कराने के भी आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!