पटना : बिहार के औरंगाबाद में कार पार्किग को लेकर हुए विवाद में चार लोगों की हत्या हुई है। इस विवाद में दोनों पक्ष के कुल चार लोगों के हत्या होने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ पर दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर कार सवार और दुकानदार के बीच मामूली विवाद हुआ । धीरे धीरे दोनों पक्ष के बीच विवाद इतना बढ़ा कि कार सवार युवक ने दुकानदार पर गोली चला दी। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुकानदार पर गोली चलाने की घटना की जानकारी आस पास के लोगों को मिलते ही भारी संख्या में लोग वहां जूट गए। इस घटना को देखकर आस पास के लोग आक्रोशित हो गए और कार सवार की जमकर पिटाई कर दी। इस मारपीट की घटना के बाद तीन लोगों की भी मौत मौके पर हो गई।
बिहार में कार पार्किंग विवाद में चार लोगों की हत्या
0
Share.