
बोकारो : राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना झारखंड राज्य फसल राहत योजना (जेआरएफआरवाई) के संबंध में किसानों/आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। रथ को उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी,पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री प्रियदर्शी आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि *सार्वजनिक धन और किसानों के कल्याण दोनों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा झारखंड राज्य फसल राहत योजना (जेआरएफआरवाई) के नाम से एक नई योजना शुरू की है। इस योजना से किसी भी प्राकृतिक आपदा और प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण फसल क्षति की स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।