पूर्वी सिंहभूम : मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा गोद लिए गांव डुमागकोचा में ग्राम एवं वहा के ग्रामीणों के विकास कार्य की पहल शुरुआत किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी के अपिल से गांव में जिला से डाक्टरों की टीम गांव में पहुंचकर चर्म रोग से ग्रसित ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच की और आश्वकता अनुसार दवाई दी। जबकि कुपोषित के शिकार तीन बच्चों में से एक बच्चे को अस्पलात में भर्ती करने का निर्देश उनके माता-पिता को दी । तथा बच्चों के भोजन के लिए पाथरगोड़ा के ऑगनबाड़ी सेविकाओं को दिया जा रहा है। अधिकारी के आदेश के अनुसर पाथरगोड़ा ऑगनबाड़ी केन्द्र में भोजन बनाकर गांव में सभी बच्चों को देने का काम करेगें। बीडीओ ने कहा कि उक्त गांव में ग्रामीणों को रोजगार के लिए मनरेगा के तहत सभी ग्रामीणों को दीदी बाड़ी योजना का लाभ दिया जाएगा। आगे उन्होने कहा कि इसके लिए पदाधिकारी द्वारा सभी लाभुकों का चयन कर लिया गया और सभी को योजना चढ़ाने के लिए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।
मुसाबनी बीडीओ ने विकास कार्यों की शुरुआत की
0
Share.