
रामगढ़ : नमामि गंगे योजना अंतर्गत 1 नवंबर से 8 नवंबर 2023 तक की अवधि को गंगा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य के मौके पर बुधवार को सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने कार्यालय परिसर से स्वास्थ्य सहियाओं द्वारा निकाली जा रही रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । वहीं उन्होंने सभी स्वास्थ्य सहियाओं से नमामि गंगे योजना के तहत गंगा उत्सव को सफल बनाने हेतु लोगों को नदियों तथा अन्य जल स्रोतों में कूड़ा कचरा ना फेंकने, आसपास स्वच्छता बनाए रखने, शौचालय का प्रयोग करने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की।