
पटना : मरणोपरांत किए गए श्राद्ध और बरसी को जीवित रहते ही इन कर्मो को किए जाने का एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आया है। जहां एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने जीवित रहते हुए पिछले साल अपना श्राद्ध करने के बाद इस साल 4 नवंबर को अपनी बरसी भी मनाई । इस संदर्भ में बुजुर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने पिछले साल 15 नवंबर को अपना श्राद्ध कर्म किया था। जो इस वर्ष 4 नवंबर को अपनी बरसी मनाई है। जीवित बुर्जुग व्यक्ति ने अपना श्राद्धकर्म करने के सवाल पर कहा कि “हम तो साधु-संत हैं… अपना सारा काम खुद करके जाएंगे। ” उस बुर्जुग व्यक्ति के इस तरह के बयान को सुनकर सभी लोग अचंभित है।