
Jamtada : जिले में बढ़ते ठंड में प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त, जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के निर्देश पर पिछले दिनों से ही जिले के सभी प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था की गई है। जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों जामताड़ा, नारायणपुर, करमाटांड़, फतेहपुर, नाला एवं कुंडहित के ग्रामीण क्षेत्रों के आलावा नगर परिषद मिहिजाम एवं नगर पंचायत जामताड़ा के शहरी क्षेत्रों के चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था अधिकारियों के द्वारा की गई है। इन स्थानों में अलाव जलाए जा रहे हैं या नहीं इसको लेकर जांच टीम द्वारा समय समय पर इसकी जांच भी की जा रही है।