
Pakur : झारखंड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत लाभूको के ऋण माफी को लेकर जिले के कई बैंकों में शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिविर में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत छूटे हुए किसानों का विभिन्न बैंकों में विशेष शिविर का आयोजन कर ई-केवाईसी कराया गया । जिन बैकों में शिविर का आयोजन किया गया उनमें बैंक ऑफ़ बड़ोदा, पाकुड़ एवं संग्रामपुर, बैंक ऑफ इंडिया पाकुड़, केनरा बैंक, पाकुड़, बैंक ऑफ इंडिया, बिरकिटी, सोनारपाड़ा, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पाकुड़िया एवं हिरणपुर में शिविर का आयोजन किया गया।