
चतरा : प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र के झारखंड राज्य खाद्य निगम(जेएसएफसी) गोदाम से अनाज के गवन के मामले को उपायुक्त अबु इमरान ने काफी गंभीरता से लिया है। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चतरा के सुरेंद्र उरांव को निर्देश दिया है। जिसे लेकर आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार अंचल अधिकारी प्रतापपुर के द्वारा जांच किया गया। जांच के क्रम में प्रतापपुर एजीएम मनीष कुजूर एवं अन्य लोगों द्वारा कुल 3799 क्विंटल चावल का गबन का मामला सत्य पाया गया है। जिसे लेकर प्रतापपुर थाना में एजीएम मनीष कुजूर एवं संलिप्त अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।