
Chatara : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त के समक्ष अनुकंपा से संबंधित कुल 24 मामले रखे गए। उपायुक्त ने उन सभी मामलों के आवेदन की एक एक जांच कर कुल 15 योग्य आवेदकों के आवेदन का अनुशंसा किया गया। वहीं बाकी बचे आवेदकों के आवेदन पर अगले बैठक में विचार कर उचित निर्णय लिए जाने की बात कही। उपायुक्त ने जिन 15 आवेदनों की अनुशंसा की है उनमें 9 आवेदकों को तृतीय वर्ग में 6 आवेदक का चतुर्थ वर्ग हेतु अनुशंसा किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी, अपर समाहर्ता, पवन कुमार मंडल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुनि कुमारी, ग्रामीण कार्य विभाग कार्यपालक अभियंता शहनवाज खान, नजारत उप समाहर्ता समेत अन्य सभी संबंधित आधिकारी मौजूद थे।