Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

उपायुक्त ने प्रखंडों के लिए वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए

0
fastlive news

पूर्वी सिंहभूम : सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सशक्त पर्यवेक्षण एवं नियमित अनुश्रवण के उद्देश्य से उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी प्रखंडों में वरीय प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है । उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार- गोलमुरी सह जुगसलाई(जमशेदपुर), अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा- पटमदा, अपर जिला दण्डाधिकारी( विधि व्यवस्था)- बोड़ाम, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह- बहरागोड़ा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री दीपू कुमार- धालभूमगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला श्री सत्यवीर रजक- घाटशिला, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय- मुसाबनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सलमान जफर खिजरी- पोटका, भूमि सुधार उपसमाहर्ता घाटशिला श्री नीत निखिल सुरीन- डुमरिया एवं गुड़ाबांदा तथा कार्यपालक दण्डाधिकारी घाटशिला श्री अमन कुमार को चाकुलिया का वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी को प्रत्येक बुधबार को संबंधित प्रखण्ड में उपस्थित रहकर प्रखण्डों में संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान दिव्यांजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत कराना, विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराना एवं कुल परीक्षा परिणाम की समीक्षा करना, मनरेगा अन्तर्गत कियान्वित योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास एवं अम्बेडकर आवास योजनाओं का निरीक्षण इसके अलावा कई योजना एवं लाभुकों से सम्बन्धित स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।

 

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!