
Godda : समाहरणालय स्थित सभागार मे उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की समीक्षात्मक बैठक की गई।
उपायुक्त ने डीएमएफटी की राशि से जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से कार्य की प्रगति के बारे जानकारी ली । तथा प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तायुक्त कार्य कराना सुनिश्चित कराने की बात कही। उन्होंने कार्य के प्रगति की रिपोर्ट के साथ कार्य की गुणवत्ता हेतु जिओ टैग फोटोग्राफ संलग्न करने की बात कही। उपायुक्त ने डीएमएफटी की राशि से किए जा रहे कार्य जैसे पीसीसी पथ निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण, तालाब एवं जलाशय जीर्णोद्धार इत्यादि कार्य की समीक्षा के बाद आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए कार्य की प्रगति के अनुसार राशि भुगतान करने का निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा, जिला नजारत उप समाहर्ता श्री नागेश्वर साव सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।