
Garhwa : गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त ने एक बैठक की । उक्त बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर सभी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। मुख्य समारोह स्थल पर सार्वजनिक झंडोत्तोलन प्रातः 9:05 बजे, समाहरणालय गढ़वा में 10:35 बजे, अनुमंडल कार्यालय गढ़वा में 11:00 बजे, जिला परिषद डाक बंगला में प्रातः 11:05 बजे, नगर परिषद कार्यालय में 11:15 बजे एवं पुलिस लाइन गढ़वा में पूर्वाह्न 11:40 बजे झंडोत्तोलन निर्धारित किया गया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या दिनांक 25 जनवरी को मुख्य समारोह स्थल पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सायं 5:00 से निर्धारित किया गया। 26 जनवरी को प्रशासन बनाम आम नागरिक के बीच अपराहन 1:00 बजे से क्रिकेट मैच का आयोजन स्थानीय गोविंद उच्च विद्यालय गढ़वा टाउन हॉल के मैदान में आयोजित करने की बात कही गई। झांकी की प्रस्तुति के लिए जेएसएलपीएस गढ़वा, पीएचइडी गढ़वा, स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण एवं कल्याण विभाग, जिला परिवहन कार्यालय, शिक्षा विभाग तथा डीआरडीए के द्वारा आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेने की जानकारी दी गई। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था आदि सभी आवश्यक बिंदुओं पर तैयारी कर लेने की बात संबंधित पदाधिकारी को दिय।