
Godda: समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में शुक्रवार को आगामी गणतंत्र दिवस में आयोजित की जाने वाली झाकियों को लेकर उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा की अध्यक्षता विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। उप विकास आयुक्त ने बैठक में सभी अधिकारियों से कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित कार्यों एवं दिए गए दायित्वों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का आदेश दिया। बताया गया कि समारोह के दौरान झांकियों के माध्यम से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं संदेश जिलेवासियों को दिए जाय।
:: इन विभागों द्वारा निकाली जाएंगी झांकियां
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को केन्द्रित करते हुए झांकियां निकालने की तैयारी का निर्णय लिया गया। जिसमें इन विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। जिनमें समाज कल्याण विभाग ग्रामीण विकास विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,मत्स्य विभाग सहकारिता / आपूर्ति /गव्य एवं पशुपालन/ कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग / परिवहन विभाग, नगर परिषद गोड्डा , शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस, खनन विभाग सहित अन्य विभाग शामिल हैं। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा श्री सुशील कुमार ,जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा श्रीमती मिथिला टुडू ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा सह जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा श्री अविनाश कुमार , कार्यपालक दंडाधिकारी गोड्डा श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा , सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।