
Chatra : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना हेतु जिला स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने मुख्य रूप से वैसे संस्थान/विद्यालय जिनका इंट्री ई कल्याण पोर्टल पर किया गया है उसकी जानकारी कल्याण पदाधिकारी से लेते हुए कई निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने एक कमिटी गठित कर सभी इंट्री किए गए विद्यालय का जांच करते हुए अगले अनुमोदन समिति के बैठक में सत्यापित करने की बात कल्याण पदाधिकरी से कही। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी अरूण कुमार एक्का समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।