
Bokaro : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को सेक्टर वन बी स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने ईवीएम वेयर हाउस के विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक सुमन से लेकर जांच पड़ताल की। उपायुक्त ने वहां रखे ईवीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख रखाव का जायजा लिया। वहीं सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निरीक्षण करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया तथा प्रतिवेदन मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती सहित कई अधिकारी मौजूद थे।