चतरा में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

0
fastlive news

Chatra : प्रायोजित पहल महिला किसान लखपति (Mission-25 Million) मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहो के महिला किसानो को उनके आय में विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जोड़ कर जैसे -Livelihood-फार्म, Non-फार्म, कौशल विकास आदि के माध्यम से एक लाख से अधिक वार्षिक आय सुनिश्चित करने को लेकर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) की बैठक की गयी।
बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, JSLPS –चतरा के द्वारा बताया गया की समूह के सदस्यो को उनके वार्षिक आय में वृद्धि के लिए सम्बंधित विभागों के योजनाओ से जोड़ कर कृषि, बागवानी,पशुपालन,जिला उधोग केंद्र, पंचायती राज विभाग, मत्य्स विभाग, मनरेगा, कौशल विकास, की योजनाओ के साथ प्राथमिकता से जोड़ कर उनके आय में वृद्धि की जा सकती है, इसके लिए प्रारंभिक स्तर में डिस्ट्रिक्ट लाइवलीहुड प्लानिंग तैयार कर ली गयी है ।Oजिला समाज कल्याण अंतर्गत MTC परिजोजना के तहत कुपोषित बच्चो को फ़ूड पैकेट में उपयोग होने वाले मिश्रित आनाज के लड्डू,दूध,फल , इत्यादि के आपूर्ति करने के लिए महिला सदस्यो को शामिलकर उनके आय में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया गया I स्वयं सहायता समूहो के महिला किसानो के आय में वृद्धि कैसे और कितनी हो रही है इसका मूल्ययांकन करने के लिए डाटा बेस तैयार करने का निर्देश DPM-JSLPS को दिया गया।

 

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!