Latest news
बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र में महिला दीक्षा समिति ने पौधरोपण किया भूली में रक्तदान शिविर का आयोजन, 35 लोगों ने किया रक्तदान कमरे में टंगी घड़ी बदल सकती आपकी किस्मत, जाने कैसे दुनिया को अलविदा कह गए बाघमारा जमा मस्जिद के पुर्व इमाम हाफिज जाकिर हुसैन साहब भीमकनाली में खोरठा म्यूजिक वीडियो तोर से प्यार का टीजर व पोस्टर लॉन्चिंग हुआ श्री श्री राणी सती मंदिर बाघमारा में मंगलपाठ के साथ प्रारंभ हुआ दो दिवसीय भादो महोत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंगापुर और ब्रुनेई का करेंगे दौरा श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन की घटना केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ऊपर हमले पर दी प्रतिक्रिया पीएम नरेन्द्र मोदी ने 78वां स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने 9 पीडीएस दुकानदारों पर किया कर्रवाई

0
fastlive news

Ranchi : पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के दौरान लापरवाही बरतने वाले पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। रांची जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने ऐसे 09 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को शो कॉज किया है। बताया जाता है कि पिछले दिनों जब अधिकारी औचक निरीक्षण में निकले थे तब क्षेत्र के 09 पीडीएस दुकानदारों की दुकान बंद थी। कहा जा रहा है कि जिस समय इन सभी पीडीएस दुकानदारों की दुकान बंद पाई गई। उस समय दोपहर का करीब 12:30 बज रहा था।

:: स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश

पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के दौरान कार्य अवधि में पीडीएस दुकान बंद रखने वाले दुकानदारों को कोताही एवं लापरवाही के संबंध में अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है। साथ ही अपने दुकान से संबंधित शतप्रतिशत राशनकार्ड धारियों का डेटा स्वच्छ करना सुनिश्चित करने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन प्रत्येक डीलर के क्रियाकलाप पर डैश बोर्ड के माध्यम से नजर रखी जा रही है। जिसमें यह पाया गया है कि लापरवाही बरतने वाले सभी पीडीएस दुकानदारों की कार्य प्रगति अभी तक शून्य है।

 

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!