Ranchi : पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के दौरान लापरवाही बरतने वाले पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। रांची जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने ऐसे 09 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को शो कॉज किया है। बताया जाता है कि पिछले दिनों जब अधिकारी औचक निरीक्षण में निकले थे तब क्षेत्र के 09 पीडीएस दुकानदारों की दुकान बंद थी। कहा जा रहा है कि जिस समय इन सभी पीडीएस दुकानदारों की दुकान बंद पाई गई। उस समय दोपहर का करीब 12:30 बज रहा था।
:: स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश
पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के दौरान कार्य अवधि में पीडीएस दुकान बंद रखने वाले दुकानदारों को कोताही एवं लापरवाही के संबंध में अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है। साथ ही अपने दुकान से संबंधित शतप्रतिशत राशनकार्ड धारियों का डेटा स्वच्छ करना सुनिश्चित करने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन प्रत्येक डीलर के क्रियाकलाप पर डैश बोर्ड के माध्यम से नजर रखी जा रही है। जिसमें यह पाया गया है कि लापरवाही बरतने वाले सभी पीडीएस दुकानदारों की कार्य प्रगति अभी तक शून्य है।