Baghmara : गणेशपुर सब डिवीजन विधुत विभाग की ओर से बुधवार को बिजली चोरी रोकने के लिए क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी में 3 लोगों पर अवैध तरीके से बिजली चोरी करने के आरोप में बरोरा थाना में मामला दर्ज किया गया है। । बिजली चोरी करने वाले लोगों में हरिणा बाजार के अनिल कुमार वर्णवाल, नावाडीह के मुकेश कुमार राय एवं हरिणा बस्ती विकास रजवार शामिल है। इन 3 लोगों पर बकाया एवं जुर्माना समेत कुल 64 हजार 861 रुपये का क्षतिपूर्ति विधुत विभाग ने लगाया हैं। इन 3 लोगों के नाम पर कनीय विधुत अभियंता देवीलाल सोरेन के लिखित शिकायत पर बिजली चोरी करने का मामला दर्ज किया गया हैं। छापामारी अभियान में गनेशपुर विधुत सबस्टेशन के कनीय विधुत अभियंता के अलावा बिजली कर्मी प्रकाश कुमार, श्यामलाल राय, चंदन राय आदि शामिल थे।
बरोरा थाना में 3 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज
0
Share.