
पश्चिम सिंहभूम : पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने सिक्योरिटी ऑडिट के तहत चाईबासा शहर स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया । इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने समस्त न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा से संबंधित प्रमुख बिंदुओं सहित व्यक्तियों के आवागमन हेतु प्रयोग किए जाने वाले मार्ग, पेशी के दौरान कैदी वाहन के आने-जाने का मार्ग आदि का प्रमुखता से जायजा लिया गया। वरीय पदाधिकारी द्वारा सुरक्षा दृष्टिकोण से संबंधित बिंदु तथा संरचना निर्माण के निमित्त संलग्न पदाधिकारियों को पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी निर्देशित किया। इस मौके पर सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय), परिचारी प्रवर-पुलिस लाइन, सदर थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।