रांची : झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत झारखंड सरकार की ओर से जातिगत गणना कराने की मंजूरी दी गई है। झारखंड सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान किए जाने के बाद उसकी जिम्मेदारी कार्मिक विभाग को सौंपी गई है। मंजूरी प्रदान किए जाने के बाद झारखंड के नए सीएम चंपई सोरेन ने एक्स पर लिखा कि “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी ” झारखंड है तैयार ” । मालूम हो कि बिहार में जातिगत गणना होने के बाद पिछ्ले कुछ दिनों से झारखंड में भी इसकी मांग उठ रही थी। वहीं प्रदेश के कई राजनीतिक पार्टियां भी प्रदेश में जातिगत गणना कराने की मांग कर रहे थे। कहा जा रहा है कि राजनीतिक पार्टी एवं लोगों की मांग को देखते हुए सीएम चंपई सोरेन ने यह बड़ा फैसला लिया है।
झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने लिया एक बड़ा फैसला
0
Share.