
East Singhbhum : प्रखंड विकास पदाधिकारी, बहरागोड़ा श्री राजेश कुमार साहु की अध्यक्षता में बाल विवाह रोकथाम हेतु सभी पंचायत के मुखिया के साथ प्रखंड सभागार में बैठक किया गया। बैठक के दौरान मुखियाओं को बाल विवाह से रोकने सम्बंधी किये जा रहे प्रशासनिक उपायों, दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के प्रक्रिया की जानकारी दी गयी।बीडीओ ने कहा कि बाल विवाह अपराध है इसे रोकने हेतु पंचायत, ग्राम स्तर एवं प्रत्येक टोला पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। आम जनता तक जागरूकता पहुँचे तभी बाल विवाह होने से रोका जा सकता है। उन्होनें कहा कि पंचायत स्तर पर इस संबंध में ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, सभी जनप्रतिनिधि के साथ बैठक का आयोजन करते हुए जागरूक करने का कार्य किया जाय ।