
Hazaribagh : मिल्क पाउडर में रिफाइंड,कास्टिक व सोडा मिलाकर नकली दूध बनाने एवं बाजार में बेचने के मामले में
उपायुक्त नैंसी सहाय एवं अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी ने हजारीबाग के विभिन्न डेयरी फर्म/खटालो का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद जांच अधिकारी ने विभिन्न खटालो/डेयरी से दूध का नमूना एकत्रित कर राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला को भेजा। मालूम हो कि विभिन्न समाचार पत्रों से नकली दूध के कारोबार की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस बाबत राज्य सरकार स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी जिलों के अभिहित अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र ज़ारी कर जांच करते हुए नकली दूध के कारोबार में लिप्त डेयरी/खटालो पर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।