Garhwa : सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया और सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा गढ़वा जिला में विभिन्न स्थानों पर 15 से 26 फरवरी 23 तक भर्ती की जाएगी। भर्ती से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भर्ती के दौरान विधि व्यवस्था में किसी तरह की अशांति पैदा न हो इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।
कहा जा रहा है कि शांति पूर्वक बहाली को लेकर एसआईएस लिमिटेड के जवान अधिकारी भी तैनात रहेंगे। इस भर्ती शिविर में 200 सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर 50 और कैश कस्टोडियन 20 का चयन किया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को 21 सेंटरों में से एक सेंट्रल ट्रेनिंग एकेडमी गढ़वा झारखंड में 1 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें ड्रिल और पीटी कराटे थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी तथा प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कंप्यूटर, बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। है। भर्ती अधिकारी ने बताया कि देशभर में अनेक प्रकार के पाठ्यक्रम संचालन किया जाता है तथा सुरक्षा जवानों के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गढ़वा जिला के नवयुवकों को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा
एसआईएस सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर की भर्ती को लेकर शिविर का आयोजन
0
Share.