Latest news
पीएम मोदी ने श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का किया उद्घाटन केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिया तोहफा राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया याचिका बाघमारा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री किया पुतला दहन बाघमारा में राजा सतेन्द्र नारायण सिंह को दी गई श्रृद्धांजलि निखत जरीन और नीतृ ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई आप विधायक ने भाजपा सांसद पर लगाए वसूली करने का आरोप कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा की सदस्यता खत्म कैलिफोर्निया के विधानसभा में विधेयक पारित ऐश्वर्या के घर चोरी के उद्भेदन में पुलिस को मिली सफलता

त्यौहार को लेकर चतरा में शांति समिति की बैठक संपन्न

0
fastlive news

Chatra : होली और शब-ए-बारात के त्योहार को लेकर
समाहरणालय स्तिथ सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई । शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने होली और शब-ए-बारात के मौके पर समुदाय की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान
उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि अफवाहों से बचें और खासकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट से सावधान रहें । उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो की सूचना अविलंब प्रशासन को दें। असमाजिक तत्वों और कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा कि सोशल मीडिया का लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट या आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले उपद्रवियों एवं असमाजिक तत्व के लोगो को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। डीजे पर आपत्तिजनक गानों से उत्पन्न होने वाले विवादों पर नजर रखने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के अलावा जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं शांति समिति सदस्य के रूप में जिले के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!