
Chatra : होली और शब-ए-बारात के त्योहार को लेकर
समाहरणालय स्तिथ सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई । शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने होली और शब-ए-बारात के मौके पर समुदाय की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान
उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि अफवाहों से बचें और खासकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट से सावधान रहें । उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो की सूचना अविलंब प्रशासन को दें। असमाजिक तत्वों और कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा कि सोशल मीडिया का लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट या आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले उपद्रवियों एवं असमाजिक तत्व के लोगो को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। डीजे पर आपत्तिजनक गानों से उत्पन्न होने वाले विवादों पर नजर रखने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के अलावा जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं शांति समिति सदस्य के रूप में जिले के गणमान्य लोग मौजूद थे।