Latest news
पीएम मोदी ने श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का किया उद्घाटन केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिया तोहफा राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया याचिका बाघमारा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री किया पुतला दहन बाघमारा में राजा सतेन्द्र नारायण सिंह को दी गई श्रृद्धांजलि निखत जरीन और नीतृ ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई आप विधायक ने भाजपा सांसद पर लगाए वसूली करने का आरोप कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा की सदस्यता खत्म कैलिफोर्निया के विधानसभा में विधेयक पारित ऐश्वर्या के घर चोरी के उद्भेदन में पुलिस को मिली सफलता

देवघर जिला नियोजनालय में भर्ती शिविर का आयोजन

0
fastlive news

Deoghar : जिला नियोजनालय देवघर में पिछले दिनों निजी नियोजकों द्वारा भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे निजी क्षेत्र के दो नियोजकों ने भाग लिया । जिसमे से पहला BAJAJ ALLIANJ LIC LTD DEOGHAR तथा दुसरा कंपनी ATHER ENERGY LTD TAMILNADU है। इस शिविर के दौरान दोनों कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे। BAJAJ ALLIANJ LIC LTD DEOGHAR के प्रतिनिधि चीफ ब्रांच मैनेजर श्री महेश कुमार मौजूद थे। शिविर में सेल्स मैनेजर सिनियर सेल्स मैनेजर एवं एक्सक्यूटिव सेल्स मैनेजर के 03 रिक्तियों के विरुद्ध 43 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 07 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया । दूसरी कंपनी ATHER ENERGY LTD TAMILNADU के प्रदीप्ता के द्वारा अनलाइन इंटरव्यू के आधार पर ट्रेनी पद के लिए 200 रिक्तियों के विरुद्ध 09 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया | भर्ती कैम्प का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी श्री प्रकाश बैठा के देख रेख में संपादित किया गया। कैम्प आयोजन में प्रमुख रूप से MGNE, श्री सतीश कुमार, YOUNG PROFESSIONAL, श्री जेपी शरण, लिपिक, श्री समीर कुमार मारांडी, सतीश चंद्र, रामेश दास एवं प्रदीप कुमार रजक का सहयोग रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!