
Deoghar : जिला नियोजनालय देवघर में पिछले दिनों निजी नियोजकों द्वारा भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे निजी क्षेत्र के दो नियोजकों ने भाग लिया । जिसमे से पहला BAJAJ ALLIANJ LIC LTD DEOGHAR तथा दुसरा कंपनी ATHER ENERGY LTD TAMILNADU है। इस शिविर के दौरान दोनों कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे। BAJAJ ALLIANJ LIC LTD DEOGHAR के प्रतिनिधि चीफ ब्रांच मैनेजर श्री महेश कुमार मौजूद थे। शिविर में सेल्स मैनेजर सिनियर सेल्स मैनेजर एवं एक्सक्यूटिव सेल्स मैनेजर के 03 रिक्तियों के विरुद्ध 43 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 07 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया । दूसरी कंपनी ATHER ENERGY LTD TAMILNADU के प्रदीप्ता के द्वारा अनलाइन इंटरव्यू के आधार पर ट्रेनी पद के लिए 200 रिक्तियों के विरुद्ध 09 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया | भर्ती कैम्प का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी श्री प्रकाश बैठा के देख रेख में संपादित किया गया। कैम्प आयोजन में प्रमुख रूप से MGNE, श्री सतीश कुमार, YOUNG PROFESSIONAL, श्री जेपी शरण, लिपिक, श्री समीर कुमार मारांडी, सतीश चंद्र, रामेश दास एवं प्रदीप कुमार रजक का सहयोग रहा।